लोनार, हरदोई :- मंदिरों से पीतल के घंटा चोरी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से 192 घंटे बरामद किए हैं। पूछताछ के बाद दोनों युवकों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
लोनार थाना क्षेत्र के ग्राम चिमना निवासी ओमू सिंह पुत्र राजेंद्र ने गुरुवार को थाने पर तहरीर दी, जिसमें कहा कि गांव में बने मन्दिर से अज्ञात चोरों द्वारा घंटे चोरी कर लिऐ गए हैं। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई। विवेचना के दौरान धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।
इसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रोहित वर्मा पुत्र जीवनलाल व विशाल वर्मा पुत्र संतोष निवासीगण रोहोई थाना बेहटा गोकुल हरदोई को गिरफ्तार किया गया।
इनके कब्जे से छोटे-बड़े कुल 192 घंटे बरामद हुए हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुरेश चन्द्र, फतेहबहादुर सिंह व प्रियांक शर्मा, कांस्टेबल समरपाल व सत्यवीर शामिल रहे।
बिजनौर टुडे मुनीश कुमार जिला क्राइम संवाददाता हरदोई