फर्जी लूट का पुलिस ने किया खुलासा-ग्राम प्रधान समेत पांच गिरफ्तार-पूर्व प्रधान के पुत्र व उनके समर्थकों को फर्जी लूट के मुकदमें में फंसाकर जेल भेजने के लिए बनाई थी योजना

news-details
news-details

Bijnor Today
Post Date:11 Nov 2024

Mail Facebook LinkedIn Print Twitter Whatsapp
Home - Uttar Pradesh - Hardoi / Local

हरदोई :- सुरसा पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देने तथा लूट का झूठा षडयंत्र रचने का खुलासा कर दिया है। चुनावी रंजिश में लूट का झूठा षडयंत्र रचने पर पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
 
सुरसा थानाध्यक्ष अनेक पाल सिंह ने बताया कि बीती 7 नवंबर को थाना क्षेत्र के ग्राम तुंदवल के प्रधान नरसिंह यादव द्वारा थानें पर सूचना दी कि तुंदवल पुल के पास एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा है, तथा जिसकी बाइक में आग लगा दी गई है। सूचना पर पुलिस व उच्चाधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। व्यक्ति की पहचान विनोद यादव पुत्र गया सिंह निवासी ग्राम बदरुद्दीनपुर थाना सुरसा के रूप में हुई।
 
जिसे तत्काल सीएचसी सुरसा ले जाकर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कराया गया। मौके पर एक बाइक जली हुई पायी गयी थी। पीड़ित व्यक्ति द्वारा बताया गया कि उसी के गांव के रामशरण, रामचरित व रामभान पुत्रगण श्री कृष्णा तथा ग्राम तुंदवल के ज्ञानसिंह पुत्र महिपाल सिंह यादव के द्वारा उसके साथ मारपीट कर उसकी बाइक में आग लगा दी और उसके पास 50 हजार रुपये की नगदी लूट ली है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने ज्ञान सिंह पुत्र महिपाल सिंह, रामशरण, रामचरित, रामभान पुत्रगण श्रीकृष्ण निवासी ग्राम तुंदवल थाना सुरसा जनपद हरदोई के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
 
जांच के दौरान लूट करने की बात झूठी पाई गई। इसके बाद पुलिस ने लूट की झूठी सूचना व झूठा षडयंत्र रचने के मामले में झूठा ऊधम सिंह उर्फ मित्रसेन पुत्र हरिओम निवासी तुंदवल, सुनील पुत्र जगपाल निवासी ग्राम कैहटरा, विनोद पुत्र गया सिंह व पंकज पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम बदरुद्दीनपुर तथा नरसिंह पुत्र गया सिंह निवासी ग्राम तुंदवल थाना सुरसा हरदोई को गिरफ्तार किया गया।
 
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व फारेंसिक टीम की सहायता एवं गहनता से जांच के बाद पता चला कि पीडित विनोद ने ही अपने सहयोगी/समर्थकों ऊधम सिंह उर्फ मित्रसेन पुत्र हरिओम, सुनील पुत्र जगपाल, विनोद पुत्र गया सिंह, पंकज पुत्र बाबूराम व नरसिंह पुत्र गया सिंह के साथ मिलकर पूर्व ग्राम प्रधान/ब्लॉक प्रमुख महीपाल सिंह यादव के पुत्र ज्ञान सिंह व उनके समर्थक रामशरण, रामचरित व रामभान पुत्रगण श्रीकृष्ण निवासीगण ग्राम तुंदवल थाना सुरसा को गांव की प्रधानी की पार्टीबंदी में रंजीशन झूठे मुकदमें में फंसाकर जेल भिजवाने की योजना में स्वयं के द्वारा ही अपनी बाइक में आग लगा दी।
 
तथा अपने सहयोगी ऊधम, सुनील व पंकज की सहायता से लूट की घटना कारित करवाना व रस्सी बंधवाने की बात कही है। लूट के दिखाए गए 50 हजार रूपये में से 39 हजार 5 सौ रूपये पीडित विनोद के घर से बरामद हुए हैं। जबकि करीब 10,500 रुपये खर्च कर देने की बात कही है। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को न्यायालय के समक्ष पेश कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।
 
बिजनौर टुडे मुनीश कुमार जिला क्राइम संवाददाता हरदोई