नूरपुर: - गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में पंथ के चौथे पातशाही गुरु रामदास जी का प्रकाशपर्व संगत के सहयोग से श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर गुरुवार को सुबह गुरुद्वारा साहिब में नियमित अध्यात्मिक सत्संग के उपरांत तीन दिवसीय श्री अखंड पाठ का शुभारंभ बीबी जोगेंद्र कौर परिवार की ओर से किया गया।
कमेटी के उप प्रधान रिंकु सिंह भाटिया ने बताया कि शनिवार को पाठ का समापन होगा। इसके उपरांत विशेष कीर्तन दरबार सजाया जायेगा। तथा गुरु का अटूट लंगर बरताया जायेगा। श्री अखंड पाठ के शुभारंभ अवसर पर कमेटी के संरक्षक जोगेंद्र सिंह टाईगर,मीडिया प्रभारी गुणवंत सिंह राठौर, सलाहकार रविंदर सिंह सहित संगत शामिल रही।
बिजनौर टुडे संवाददाता