किसान नेता बाबूराम तोमर ने भाकियू मण्डल अध्यक्ष मुरादाबाद के पद से दिया इस्तीफा

news-details
news-details

Bijnor Today
Post Date:06 Nov 2024

Mail Facebook LinkedIn Print Twitter Whatsapp
Home - Uttar Pradesh - Bijnor / Politics

बिजनौर :- बाबूराम तोमर पुत्र शूरवीर सिंह निवासी ग्राम खाई खेड़ी कमालपुर जनपद बिजनौर ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया की। उन्होंने मनोनयन की तिथि से संगठन की सेवा अब तक अपनी पूरी ईमानदारी और मेहनत से करने के प्रयास में कार्य किया।
 
अब उनका कार्यकाल समय भी लगभग पूरा हो चुका हैं इसलिए अब वह अपने उक्त भाकियू मण्डल अध्यक्ष मुरादाबाद के पद से त्याग पत्र दे रहे है। और भाकियू मण्डल अध्यक्ष मुरादाबाद के पद से त्याग पत्र देने के बाद भी प्रार्थी एक निष्ठावान भाकियू कार्यकर्ता के रूप में किसानों और भाकियू संगठन की सेवा में सक्रिय रूप से संगठन की सेवा करते रहेंगे ।
 
बिजनौर टुडे ब्यूरो