बेवर :- थाना क्षेत्र के ग्राम अरसनिया जोत निवासी जितेंद्र पुत्र मेवाराम ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे उनका भतीजा घर पर बैठा था भाई बलबीर व भाभी वंदना खाना खा रहे थे तभी गांव के शेर सिंह,श्यामबाबू, आकाश,विकास लाठी डंडे और सरिया लेकर घर में घुस आए और उन्होंने आशीष को गालीगलोज करते हुए पीटना शुरू कर दिया।
शोर शराबा सुनकर भाई तथा भाभी मौके पर पहुंचे तथा आशीष को बचाने का प्रयास किया तो उक्त लोगों ने उन्हें भी लाठी डंडों व सरिया मारकर घायल कर दिया। मारपीट से घायल बलबीर को बेवर अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित द्वारा मामले की रिपोर्ट लिखकर कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई गई है।
बिजनोर टुडे ब्यूरो चीफ राशिद हुसैन मैनपुरी