सोने के लालच में नाजिम ने की थी दोस्त और उसके माता पिता की हत्या

news-details
news-details

Bijnor Today
Post Date:14 Nov 2024

Mail Facebook LinkedIn Print Twitter Whatsapp
Home - Uttar Pradesh - Bijnor / Local

 

तिहरे हत्याकांड का बिजनौर पुलिस ने किया खुलासा
 
शराब और नशा बन रहा अपराध और सड़क दुर्घटनाओं का कारण
 
बिजनौर :- रविवार को हुई दंपती और बेटे की हत्या दोस्त ने की थी। पहले युवक ने दोस्त के माता-पिता को पेंचकस से गोदकर मार डाला। फिर अपने दोस्त के सिर में ईंट मार दी। इसके बाद चाकू से उसका गला रेत दिया। पुलिस ने हत्या करने वाले दोस्त नाजिम को गिरफ्तार कर लिया है।
 
नाजिम ने घर से चोरी का सोना लूटने की लालच में यह वारदात की। उसे, दोस्त ने ही नशे में बताया था कि उसके पास चोरी का सोना रखा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्या में प्रयुक्त चाकू, पेंचकस और ईंट बरामद कर लिया है।
 
मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मिर्दगान स्थित खस्सो का है। यहां के रहने वाले मंसूर उर्फ भूरा (60) की पत्नी जुबेदा (55) और बेटा याकूब की घर में ही लाश मिली थी। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया था। पुलिस की टीम ने घटनास्थल से घटना में इस्तेमाल चाकू, पेंचकस और ईट बरामद कर जांच शुरू कर दी थी।
 
दोस्त ने बताया- घर में चोरी का सोना है
 
बुधवार को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए याकूब के दोस्त नाजिम को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि याकूब और नाजिम घटना वाली रात को पास में ही एक फंक्शन में डांस कर रहे थे। इस दौरान दोनों ने काफी नशा किया था। वहां से जाने के बाद फिर दोनों ने फ्लूड का नशा किया। नशे में याकूब ने नाजिम को बताया कि उसके पास चोरी का सोना है।
 
साथ में दोस्त के घर गया, तीनों को मार डाला
 
इस चोरी के सोने के लालच में नाजिम उर्फ नज्जु याकूब के साथ उसके के घर चला गया और आरोपी के घर पहुंचने पर याकूब के पिता मंसूर ने दरवाजा खोला तो मंसूर भी नशे की हालत में था। दरवाजा खोलने के बाद मंसूर जाकर कमरे में सो गया।
 
घर में तलाशी के दौरान दोस्त ने देखा
 
दोनों लोग अंदर कमरे में चले गए और कमरे में जाकर दोनों ने घर में बैठकर बिरयानी खाई। इस दौरान नाजिम ने याकूब को और नशा देकर लिटा दिया। आरोपी ने पहले उसकी मां जुबैदा और उसके बाद मंसूर की हत्या कर दी। घर में तलाशी लेने लगा। इस दौरान याकूब ने उससे पूछा कि क्या कर रहे तो उसने ईंट मारकर उसे बेहोश कर दिया। फिर चाकू से गला रेत दिया।
 
फिर उसने आराम से घर की तलाशी ली, लेकिन उसे वहां पर कोई भी सोना या चोरी का सामान नहीं मिला। इसके बाद नाजिम दीवार फांदकर फरार हो गया। एसपी सिटी का यह भी कहना है कि आरोपी ने घटना के समय पहनी शर्ट पर लगे खून को धो दिया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
 

बिजनौर टुडे ब्यूरो 

 

बिजनौर टुडे ब्यूरो