दूल्हा दुल्हन की भी हादसे में मौत
थ्री व्हीलर चालक की भी मौत कार सवार दोनों युवक घायल
झारखंड से बहू लेकर लौट रहा था परिवार
धामपुर :- नगीना मार्ग स्थित धामपुर थाना क्षेत्र में क्रेटा कार व ऑटो की टक्कर में ऑटो में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया।वहीं,ऑटो चालक की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए उसमें सवार दोनों व्यक्तियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तथा पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की गई।
घटना का पता चलते ही एसपी अभिषेक झा ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली तथा पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हाइवे पर स्वागत कट तिराहे के पास एक गाड़ी क्रेटा रजि० नम्बर आरजे 45 सी डब्लू-4402 आ रही थी जिसमें चालक सहित 02 व्यक्ति सवार थे तथा एक ऑटो नम्बर यूपी 21 एटी 4752 जिसमे चालक सहित 07 लोग सवार थे। दोनों वाहन एक ही दिशा में नगीना की तरफ जा रहे थे। क्रेटा गाड़ी चालक द्वारा किसी अन्य वाहन को ओवरटेक करने के दौरान क्रेटा गाड़ी व ऑटो आपस में टकराकर हाइवे से नीचे गड्ढे में गिर गए।जिससे दोनों वाहनों में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
वरिष्ठ अधिकारी पुलिस के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।स्थानीय पुलिस द्वारा दुर्घटना में घायल हुए सभी व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।जहां पर उपचार के दौरान ऑटो में सवार 03 पुरूष,2 महिला व 1बच्ची की मौत हो गई। जबकि ऑटो चालक को जिला अस्पताल बिजनौर रेफर किया गया,जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। तथा क्रेटा गाड़ी में सवार दोनों व्यक्ति उपचाराधीन है।मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए।
उक्त घटना के संबंध में क्रेटा गाड़ी चालक के विरुद्ध थाना धामपुर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी करने पर पता चला कि सभी व्यक्ति झारखण्ड राज्य से विशाल उपरोक्त की शादी कार्यक्रम से ट्रेन से मुरादाबाद वापिस आए थे और जनपद मुरादाबाद से ही उक्त सवारी ऑटो को अपने गंतव्य हेतु बुक किया गया था।
मरने वालों में विशाल 25 वर्ष पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम तिबडी थाना धामपुर बिजनौर,खुर्शीद 65 वर्ष पुत्र सद्दीक निवासी ग्राम तिबडी थाना धामपुर बिजनौर,रुबी 35 वर्ष पत्नि मुमताज निवासी ग्राम खारी थाना हल्दौर,मुमताज 50 वर्ष पुत्र अब्दुल रशीद निवासी ग्राम खारी थाना हल्दौर,बुशरा 14 वर्ष पुत्री मुमताज निवासी ग्राम खारी थाना हल्दौर,खुशी 22 वर्ष पत्नि विशाल निवासी झारखण्ड, व अजब सिंह 50 वर्ष पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी काँठ कासमपुर जनपद मुरादाबाद (ऑटो चालक)शामिल है।
बिजनौर टुडे संवाददाता