काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी होंगे दंडित

news-details
news-details

Mohd Musharraf
Post Date:24 Oct 2024

Mail Facebook LinkedIn Print Twitter Whatsapp
Home - Uttarakhand - Dehradun / Local

देहरादून: -  वरिष्ठ नागरिकों महिलाओं की समस्या का प्राथमिकता से हो समाधान जिला अधिकारी सवीं बंसल ने कहा समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करें विभाग विद्युत विभाग के अधिकारियों को दौड़ी खराब मीटर बदलवाने अपने कार्यशैली के अनुरूप निरंतर पब्लिक से कनेक्ट है जिला अधिकारी जमीन बंसल जनमानस एवं अधिकारी कर्मचारी संघ कियाभोजन जिलाधिकारी सलीम बंसल की अध्यक्षता तथा स्थानीय विधायक रायपुर उमेश शर्मा को एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह की उपस्थिति में विकासखंड रायपुर अंतर्गत राष्ट्रीय इकाई काउंसिल इंटर कॉलेज में बहुत देर से शिविर का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में बहुत उद्देश्य शिविर में पहुंचे फरियादी तुरंत एक्शन कड़े निर्णय की कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं
 
डी एम डीएम ने विभाग के अधिकारियों को जनमानस की समस्या त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए डीएम ने विद्युत विभाग की टीम भेज कर बलवा खराब मीटर फरियादी बोले थैंक यू दम जनमानस बुजुर्ग एवं महिलाओं ने दम देहरादून से बोला थैंक यू डीएम साहब अधिकतर समस्याओं का नौकर मौके पर ही किया गया समाधान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी फरियादी शिविर से निराश न जाए यह ध्यान रखें अधिकारी हर संभव शिकायत का किया जाएगा निस्तारण जिलाधिकारी ने शिविर में समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया की मौके पर ही जनमानस की समस्याओं का समाधान करें विशेष कर वरिष्ठ नागरिकों वृद्ध जनों एवं महिलाओं की समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करें जिलाधिकारी नेनिर्देशित किया कि जो समस्याएं निस्तारण हेतु विभाग को भेजी गई हैं उनका समय पद्य निस्तारण करते हुए कृत कार्रवाई से अवगत कारण बहुउद्देशीय शिविर में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया
 
मौके पर ही आयुष्मान कार्ड आधार कार्ड राशन कार्ड पीएम किसान पेंशन आवेदन की प्रक्रिया पूरी की भूमि के सीमांकन के मौके पर आदेश कृत्य कार्रवाई से अवगत कराने के लिए तहसील सदर सदर को निर्देश शिविर में अनुपालन विभाग के आठ लाभार्थियों को एक-एक लाख के चेक वितरित किए गए वहीं कृषि विभाग के लाभार्थियों को चेक तथा उपकरण वितरण किया बाल विकास विभाग द्वारा 6 किशोरी पोषण किट 9 मां लक्ष्मी किट 20 बेबी किट दी गई
 
त्वरित एक्शन की कार्यशैली कारण जाने जाते हैं जिला अधिकारी देहरादून 
 
 
 
फैयाज अहमद ब्यूरो उत्तराखंड