कुरावली :- कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम सूपा निवासी रोहित ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनिवार को उसके पिता हुब्बलाल खेतों से घर पर जानवरों को ले जा रहे थे, तभी गांव के अहिबरन और उसके पुत्र सुंदर और सुमित ने उन्हें रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने हुब्बलाल और ताऊ कायम सिंह की लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा, जिससे दोनों घायल हो गए।
पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई गई है।
बिजनोर टुडे ब्यूरो चीफ राशिद हुसैन मैनपुरी