धामपुर :- गत पांच दिन पूर्व नूरपुर मार्ग स्थित झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव बरामद होने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पुलिस ने हत्या करने के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।साथ ही हत्या में प्रयुक्त ईंट भी बरामद की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि धामपुर नूरपुर रोड स्थित जैतरा के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना धामपुर पुलिस व फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लिया गया।मृतक की शिनाख्त सुरेश (उम्र करीब 55 वर्ष) पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम आनन्द खेड़ी थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर के रुप में हुई थी।
स्थानीय पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। घटना के संबंध में मृतक के भाई दिनेश कुमार की तहरीर के आधार पर थाना धामपुर में मुकदमा अपराध संख्या 501/24 धारा 103 (1), 238 बी. एनएस बनाम बिट्टू पुत्र सुदामा सिंह निवासी ग्राम सरकथल नंगला थाना धामपुर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।उन्होंने बताया कि थाना धामपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित बिटु पुत्र सुदामा उर्फ धर्मवीर को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त ईट भी बरामद की गयी है।
अभियुक्त ने पुलिस पुछताछ में बताया कि मृतक सुरेश और मैं एक कोल्हू में कार्य करते थे।बीस अक्टूबर 2024 को कोल्हू से निकलने के बाद हमने शराब का सेवन किया तथा इसी दौरान हम दोनों का आपस में झगड़ा हो गया। मैनें नुकीली ईट से वार कर सुरेश की हत्या कर दी तथा शव को झाड़ियों में धकेल दिया था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह,उपनिरीक्षक राजेश कुमार, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार व सौरभ कुमार आदि शामिल रहे।
बिजनौर टुडे संवाददाता