प्राइवेट बसों की हड़ताल से यात्रीयो को रही परेशानी

news-details
news-details

Mohd Musharraf
Post Date:19 Oct 2024

Mail Facebook LinkedIn Print Twitter Whatsapp
Home - Uttar Pradesh - Bijnor / Others

अफजलगढ़ :- बीते दो दिन की हड़ताल से प्रतिदिन प्राइवेट बसों में चलने वाले यात्री प्राइवेट बसों की हड़ताल से गंभीर रूप से परेशान है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस स्वामी अमित ठाकुर एवं मौहम्मद सलीम व मौहम्मद इब्राहिम ने बताया की अवैध रूप से रोड पर चलने वाले ई-रिक्शा एवं हरे वाले श्री व्हीलर तथा छोटे हाथी को लेकर हमारी प्राइवेट बसों की बीते दो दिन से हड्ताल चल रही है। उन्होंने बताया हम लोग रोड टैक्स व टोल टैक्स भी दे रहे हैं।
 
वहीं दूसरी तरफ अवैध रूप से चल रहे ई रिक्शा तथा हरे वाले श्री व्हीलर व छोटे हाथी रोड पर चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बताया महंगाई बहुत है। । उन्होंने बताया अवैध रूप से चलने वाले वाहनों की वजह से रोड पर प्राइवेट बसों को सवारी नहीं मिल पा रही है। बसों की कम आमदनी की वजह से बसों के ड्राइवर व कंडक्टरों का खर्च भी नहीं निकल पा रहा है।  यात्रियों ने बताया कि नगीना से धामपुर, शेरकोट, अफजलगढ़ जसपुर से काशीपुर चलने वाली प्राइवेट बसों की हड़ताल से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बसों के ड्राइवरों, कंडक्टरों का कहना है कि नगीना से काशीपुर रोड पर हरे रंगे के धिरी व्हीलर व छोटे हाथी चल रहे हैं।
 
गांव प्रत्येक जगह की अवैध रूप से सवारियां बैठा रहें हैं उनको बंद कराने के लिए प्राइवेट बस वालों की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल बिजनौर डीएम व एआरटीओ से मिलकर अवैध रूप से चलने वाले वाहनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने का प्रयास करेंगे। बस ड्राइवरों एवं कंडक्टरों का कहना है कि हम तब तक बस नहीं चलाएंगे। जब तक हमारी समस्या का निस्तारण नहीं होगा
इस अवसर पर लेखराज, अमित ठाकुर, मौहम्मद सलीम, मौहम्मद इब्राहिम, मौहम्मद खलील, नन्हे, मौहम्मद, छोटे मुंशी, मुंशी इदरीस आदि लोग हड़ताल में शामिल रहे।
 
बिजनौर टुडे संवाददाता