सांसद सहारनपुर की बढ़ने वाली है मुश्किलें-जा सकती है सहारनपुर की सांसदी

news-details
news-details

Bijnor Today
Post Date:25 Oct 2024

Mail Facebook LinkedIn Print Twitter Whatsapp
Home - Uttar Pradesh - Saharanpur / Politics

2014 के लोकसभा चुनाव में मौजूदा सांसद सहारनपुर इमरान मसूद ने प्रधानमंत्री मोदी जी को दिए गए एक बयान में अभद्र भाषा गलत बयान बाजी की थी जिसके कारण सहारनपुर सांसद इमरान मसूद को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी उस पर एमपी एमएलए कोर्ट सहारनपुर में वार्ड दायर हो गया था जिसका 10 सालों से ट्रायल चल रहा है अब इमरान मसूद से पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि पत्रकारों ने हवा बना दिया है ऐसा कुछ नहीं है जो हमें सजा होगी हमने ऐसा कोई बयान दिया ही नहीं था इस पर सरकारी वकील गुलाब सिंह ने कहा है की एमपी एमएलए कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया है जो बहुत जल्दी सुनाया जाएगा
 
सांसद इमरान मसूद ने कहा कि हम इस मामले को आगे लेकर जाएंगे कोर्ट के मुताबिक अगर 2 साल की सजा होती है तो सांसद सहारनपुर इमरान मसूद की संसदीय पर तलवार लटक रही है
 
फैयाज अहमद ब्यूरो उत्तराखंड 

फैयाज अहमद ब्यूरो उत्तराखंड