पुलिस टीम ने एक शातिर चोर दबोचा-जिसके कब्ज़े से घर में चोरी किया गया सामान बरामद

news-details
news-details

Bijnor Today
Post Date:09 Nov 2024

Mail Facebook LinkedIn Print Twitter Whatsapp
Home - Uttar Pradesh - Saharanpur / Local

सहारनपुर :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेकर घटना का अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आदेश निर्देश दिये गये। निर्देशों के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक एच०एन० सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना कुतुबशेर पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आये अभियुक्त आकाश उर्फ डबली पुत्र संतोष निवासी मौहल्ला शारदानगर गली नम्बर -04 थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर को दबनी कब्रिस्तान के सामने से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्ज़े एवं निशादेही से चोरी किया गया। घर का सामान घरेलू बर्तन सहित दो आधार कार्ड की प्रति व घरेलू 35 कपडे बरामद हुए।
 
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने अपराध से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
 
बिजनौर टुडे खुशनवाज खान