अफजलगढ़ :- बिजनौर महोत्सव में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहेे हैं। ऐसे में पीली डैम पर आयोजित जल क्रीड़ा में लोगों ने खूब आनंद लिया। जेट स्की और स्पीड बोट से पर्यटकों ने पानी की लहरों पर रफ्तार पकड़ी। शनिवार को 150 लोगों ने जेट स्की और स्पीड बोट में सफर किया।
पीली डैम पर शुक्रवार को जलक्रीड़ा कार्यक्रम शुरू हो गया था। पहले दिन करीब 100 सैलानियों ने पीलीडैम में जेट स्की, स्पीड बोट में सफर यिका। जलक्रीड़ा को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आया। शनिवार शाम को करीब 20 और रविवार को करीब 30 लोगों ने एयर हाॅट बैलून का रोमांचक सफर किया। जेट स्की व स्पीड बोट राइड करने में टिहरी से आए राइडर विजय रावत, सूरज चौहान, संजय पंवार, अंकित गोलू, सुमित रतूड़ी ने लोगों को जेट स्की व स्पीड बोट से सैर कराई।
पर्यटक वैभव, शुभम, कमल, जगजीत सिंह, सुखदेव सिंह, सबीना, नसरीन, अंजली, कमलेश ने बताया कि उन्हें जेट स्की व स्पीड बोट के सफर में काफी आनंद आया। पहले तो एकदम उन्हें डर लगा, फिर धीरे-धीरे सफर रोमांचक रहा। ज्ञान नंदनी एवं शुभम तोमर ने बताया कि जेट स्की, स्पीड बोट एवं बनाना राइड जैसे खेलो के प्रति लोगों का रुख है।
इस मौके पर नायब तहसीलदार कपिल आजाद, बीडीओ सीपी पांडेय, एडीओ पंचायत ललित प्रताप सिंह, एडीओ इकबाल अहमद, कुलदीप आदि मौजूद रहे।
बिजनौर टुडे संवाददाता