भाकियू की महापंचायत को सफ़ल बनाने के लिए भाकियू नेताओं ने झोंकी ताकत

news-details
news-details

Mohd Musharraf
Post Date:21 Oct 2024

Mail Facebook LinkedIn Print Twitter Whatsapp
Home - Uttar Pradesh - Bijnor / Politics

नजीबाबाद :- 24 अक्टूबर को भाकियू की किसान मज़दूर महापंचायत को सफ़ल बनाने के लिए भाकियू नेताओं ने गांव गांव घूमने का दौर शुरू किया। भाकियू की किसान मज़दूर महापंचायत को भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत संबोधित करेंगे।  भाकियू ने जनता को जाम की परेशानी से निजात दिलाने के लिए रणनीति बनाकर चौधरी चरण सिंह चौक के सामने के मैंन गेट से किसानों की एंट्री रहेगी और प्रदर्शनी ग्राउंड के दोनों साइड वाले रास्ते से किसान अपने ट्रैक्टर लेकर मंच के पीछे निर्धारित ट्रैक्टर पार्किंग में अपने ट्रैक्टर खड़े करेंगे इससे ट्रैक्टर सड़कों पर कम खड़े होंगे।
 
भाकियू मण्डल अध्यक्ष बाबूराम तोमर ने कहां की जिला प्रशासन किसानों की अनदेखी पर उतारू है किसानों और मजदूरों को गुलदार खा रहा है। 
 
24 अक्टूबर की किसान मज़दूर महापंचायत को सफ़ल बनाने के लिए भाकियू मण्डल अध्यक्ष मुरादाबाद बाबूराम तोमर ने पूरी ताकत झौंक रक्खी है इसी क्रम में  के दौरे में किरतपुर ब्लॉक के ग्राम जीवन सराय, मोचीपुरा, सराय ईम्मा, जटनी वाला, रंगड़पुरा, शकरपुरी आदि दर्जनों गांवो के किसानों से संपर्क कर भाकियू मण्डल अध्यक्ष बाबूराम तोमर ने सभी किसानों से अपने अपने ट्रैक्टर लेकर प्रदर्शिनी मैदान में पहुंचने का आह्वान किया।
 
अलग अलग टीम बनकर गांव गांव जनसंपर्क शुरू किया
 
किसानों के ट्रैक्टरों के लिए भी प्रदर्शनी मैदान में पार्किंग बनाई जाएगी !
 
बिजनौर टुडे संवाददाता