नगीना: - ऑल इंडिया पायामय इंसानियत यूनिट नगीना की तरफ से फ्री कंबल वितरण समारोह हुआ। जिसमें कुल मिलाकर नगीना मुरादाबाद कांठ स्योहारा वगैरा यूनिटों में 600 कंबलों का वितरण हुआ ।लगभग 100 कंबल मुरादाबाद जेल में भी निशुल्क बांटे गए । इस मौके पर यूनिट की जिम्मेदार समाजसेवी तनज़ील आलम ने बताया क्योंकि ठंड का मौसम है और गरीब और बेसहारा लोगों को इसकी बहुत जरूरत थी ।ज्यादा ठंड होने से पहले ही बांटे गए और उन्हें कुछ राहत देने का काम किया गया।
इस कंबल वितरण में बिना किसी भेदभाव के हिंदू मुस्लिम सभी लोगों को सभी जगह बांटे गए । इस मौके पर मुफ्ती फौजैल साहब ने सामाजिक संस्थाओं से आह्वावान किया कि वह लोग भी ज्यादा ठंड होने से पहले ऐसे कंबल या गर्म कपड़े बांटने का काम करें। जिससे लोग टाइम रहते हुए उनका फायदा उठा सके। मुफ्ती फौजैल ने बताया कि यह प्रोग्राम आगे भी जारी रहेगा । इस मौके मौलाना आमिर ने दिल्ली से आए हुए शब्बन अहमद तसनीम आलम का शुक्रिया अदा किया गया। इस मौके पर मौलाना आमिर कारी रिजवान मुफ्ती फौजैल तसनीम आलम समाजसेवी तंज़ील आलम इब्राहीम हसन हादी वगैरा मौजूद रहे।
बिजनौर टुडे संवाददाता