सहारनपुर :- थाना कुतुबशेर पुलिस टीम द्वारा अपराधों में लिप्त अपराधियों पर सख्त कार्यवाही की जा रही हैं। पुलिस टीम ने दो शातिर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस टीम ने दोनों शातिर युवकों के पास एक पिस्टल कारतूस सहित चाकू बरामद किया है। पुलिस द्वारा दोनों को अपराध से संबंधित धाराओं में चालान कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कुतुबशेर प्रभारी एव. एच. सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम यमुना प्रसाद, अवशेष भाटी, हेड कांस्टेबल सन्नी राणा, कांस्टेबल संदीप कुमार व अजय ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर जुलकर नैन पुत्र इमरान निवासी बड़ी माहेश्वरी सहित अरुण कुमार पुत्र बिजेंद्र निवासी ताजपूरा, बेहट को मानकमऊ चौकी के पीछे श्मशानघाट के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम दोनों शातिर युवकों के पास से देशी पिस्टल कारतूस सहित एक चाकू बरामद करते हुए बाइक को सीज किया। पुलिस द्वारा युवकों के विरुद्ध अपराध से संबंधित धाराओं में चालान कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।
थाना कुतुबशेर पुलिस टीम द्वारा लगातार अपराधियों पर कार्यवाही जारी
बिजनौर टुडे खुशनवाज खान