बिजनौर :- वन विभाग ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने और उसे बेचने के प्रयास में एक भू माफिया चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई डीएफओ ज्ञान सिंह के निर्देश पर की गई।
गंगा के किनारे स्थित सैकड़ों बीघा वन भूमि पर भू माफिया सालों से कब्जा कर रहे थे। हाल ही में कदरपुर जसवंत वन खंड में चंद्रशेखर ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था, ताकि वह फर्जी दस्तावेज तैयार करके जमीन को बेच सके। लेकिन बिजनौर वन विभाग को इसकी सूचना मिल गई।
जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो चंद्रशेखर को ट्रैक्टर से जुताई करते हुए पकड़ा गया, लेकिन उसका बेटा ट्रैक्टर लेकर खेतों की ओर भाग निकला। वन विभाग की टीम ने उसका पीछा किया, लेकिन वह गन्ने के खेतों में छिपने में सफल रहा। अब पुलिस ने चंद्रशेखर को हिरासत में लेकर उसका चालान कर दिया गया।
रेंजर महेश गौतम ने बताया कि चंद्रशेखर का पिता महेश भी इस मामले में शामिल है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। चंद्रशेखर के खिलाफ हत्या जैसे कई गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं। महेश गौतम ने आश्वस्त किया कि वन विभाग आगे भी ऐसे माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगा।
बिजनौर टुडे ब्यूरो