मंझिला,हरदोई :- थाना क्षेत्र के अंर्तगत फत्तेपुर गाजी गांव में दो दिन पूर्व एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बच्चे को टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
दरअसल आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर गुरुवार सुबह परिजनों ने बच्चे का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा सहित भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ ने परिजनों को समझाया और आश्वासन दिया कि आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मंझिला थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गाजी गांव निवासी आदेश पुत्र रामपाल सिंह बीती 6 नवंबर को थानें पर तहरीर दी, जिसमें कहा कि गांव निवासी अखिलेश कुमार उर्फ केपी सिंह पुत्र ऊधव सिंह ने उसके पुत्र को तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर मार दी।
जिससे उसके पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर हादसे को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया। साथ ही उपरोक्त अभियोग में नामजद चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा ने बताया कि हादसे को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बिजनौर टुडे मुनीश कुमार जिला क्राइम संवाददाता हरदोई