सरोजनीनगर लखनऊ :- दिल्ली से सोमवार को लखनऊ पहुंचा एयर इंडिया विमान एयरपोर्ट के रनवे पर अन्य विमान होने के कारण उतर नहीं सका। बल्कि वह एयरपोर्ट के ऊपर ही काफी देर तक चक्कर काटता रहा। इस दौरान पायलट को विमान में ईंधन कम होने की भनक लगी तो उसने आनन फानन इसकी सूचना एटीसी को दी। जिसके बाद विमान की एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस मामले की जानकारी होने पर एयरपोर्ट पर हड़कम्प मचने के साथ ही विमान में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई।
एयरपोर्ट सूत्रों की माने तो दिल्ली से लखनऊ आने वाला एयर इंडिया का विमान (एआई 431) रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे लखनऊ पहुंचा, लेकिन उस दौरान चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट का रनवे खाली नहीं था। जिसके कारण उसे लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली। इस पर उक्त विमान करीब 20 मिनट तक एयरपोर्ट के ऊपर ही हवा में चक्कर काटता रहा। इस बीच विमान के पायलट को विमान में ईंधन कम होने की जानकारी हुई, तो उसने आनन फानन एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को इसकी सूचना देते हुए तत्काल विमान की लैंडिंग कराने की अनुमति मांगी।
यह जानकारी एयरपोर्ट अधिकारियों को हुई तो हड़कंप मच गया। जबकि जानकारी मिलने पर विमान में सवार यात्री दहशत में आ गए। हालाकि बाद में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) ने आनन फानन रनवे खाली करा कर एयर इंडिया विमान को लैंडिंग की परमिशन दी। जिसके बाद इस विमान की अपराहन 1:50 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई जा सकी। विमान में क्रू मेंबर सहित 194 यात्री सवार थे। जिन्होंने एयरपोर्ट पर उतरने के बाद राहत की सांस ली। बताते हैं कि अगर पायलट ने समय से इस पर ध्यान नहीं दिया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
बिजनौर टुडे संवाददाता इदरीश खान