सरोजनीनगर लखनऊ। सरोजनीनगर के चकौली स्थित अन्दपुर उमराव गांव में रविवार को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा 99वां आपका विधायक आपके द्वार जन सुनवाई शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विधायक की टीम ने मौजूद ग्राम वासियों की समस्याएं सुनी और विकास संबंधी सुझाव प्राप्त किए। इस दौरान ग्रामीणों ने सोलर लाइट, वृद्धावस्था पेंशन, आवास, शौचालय, किसान सम्मान निधि और राशन कार्ड सहित कई आवश्यकताओं के संबंध में करीब 800 आवेदन दिए। कार्यक्रम में गांव की शान पहल के तहत इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अंन्दपुर उमराव के दो मेधामियों शीतल शर्मा व शिवा रावत और हाई स्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दो मेधावियों प्रज्ञा सिंह व सौरभ पाल को साइकिल, घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
साथ ही खेलों के प्रोत्साहन और बेटियों को खेल संसाधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गाँव में 52वां गर्ल्स यूथ क्लब गठित किया गया। जबकि बेटियों को इनडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स किट प्रदान की गई। इसके अलावा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से गांव के वरिष्ठ नागरिक ग्राम प्रधान दीनदयाल, बूथ अध्यक्ष जितेंद्र, ज्ञानेंद्र सिंह, रणधीर सिंह, राजबक्श, दल बहादुर, शैलेंद्र, राजवीर, रामकिशोर, जयकरन, रंजीत, शकुंतला, निर्मला, कमला, अमन रावत, खुशीराम, बेचालाल आदि को भी सम्मानित किया गया। बाद में तारा शक्ति रसोई के माध्यम से मौजूद ग्रामीणों को भोजन भी उपलब्ध कराया गया।
बिजनौर टुडे संवाददाता इदरीश खान