लखनऊ: - रविवार को शिया संगठन हैदरी टास्क फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्नी आगा ने सहादतगंज स्थित शिया यतीमखाने में रह रहे बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बच्चों का हालचाल जाना और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना।
मुन्नी आगा ने बच्चों को आश्वासन दिया कि संगठन हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि कोई उन्हें यतीमखाने से निकालने या खाली कराने की कोशिश करता है, तो वे तुरंत संगठन से संपर्क करें।
संगठन ने यह भी स्पष्ट किया कि न केवल वे, बल्कि पूरा समुदाय इन बच्चों के साथ खड़ा है।
हैदरी टास्क फोर्स हमेशा कमजोर और मजलूम वर्गों की सहायता के लिए अग्रसर रहता है। यह संगठन जरूरतमंदों को हर प्रकार की मदद प्रदान करने के लिए अपने प्रयास जारी रखता है। उनकी यह पहल समाज के असहाय और उपेक्षित वर्गों के प्रति संगठन की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को दर्शाती है।
इस मुलाकात में प्रदेश अध्यक्ष हैदर और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
बिजनौर टुडे लखनऊ संवाददाता वकार हुसैन