एनसीसी बालिका बटालियन कैंप में जागरूकता रैली स्वच्छ भारत अभियान

news-details
news-details

Bijnor Today
Post Date:10 Dec 2024

Mail Facebook LinkedIn Print Twitter Whatsapp
Home - Uttar Pradesh - Lucknow / Sports

लखनऊ: - रविवार को 20 यूपी गर्ल्स एनसीसी बटालियन द्वारा आयोजित 10 दिवसीय वार्षिक शिक्षण प्रशिक्षण शिविर - 226 छावनी स्थित गढ़वाल राइफल्स में जारी है। इस शिविर में लगभग 350 एनसीसी बालिकाओं ने भाग लिया है।
 
8 दिसंबर 2024 को शिविर की शुरुआत सुबह पीटी और योग से हुई। इसके बाद एनसीसी कैडेट्स ने जागरूकता रैली निकाली और दिलकुशा गार्डन में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया। इस रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया।
 
शिविर के दौरान कैप्टन मोनिका श्रीवास्तव को मेजर के पद पर पदोन्नति दी गई। इस अवसर पर कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी और सूबेदार मेजर बल बहादुर राणा ने उन्हें मेजर का रैंक पहनाया। इस पदोन्नति ने शिविर में खुशी और उत्साह का माहौल बना दिया।
 
शिविर में कैडेट्स को सेल्फ डिफेंस और क्लोज बैटल तकनीकों का प्रशिक्षण भी दिया गया। शाम को कैडेट्स ने टग ऑफ वार (रस्साकशी) प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सभी कैडेट्स ने अपनी-अपनी कंपनी को विजेता बनाने के लिए पूरे जोश और उत्साह से प्रयास किया।
 
यह शिविर बेहद रोचक और प्रेरणादायक रहा, जहां कैडेट्स ने न केवल शारीरिक और मानसिक कौशल विकसित किए, बल्कि समाजसेवा और अनुशासन का भी सबक सीखा। आयोजन में सभी कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे शिविर का माहौल और अधिक रोमांचक हो गया।
 
 
बिजनौर टुडे लखनऊ संवाददाता वकार हुसैन 
 
 
बिजनौर टुडे लखनऊ संवाददाता वकार हुसैन