मैनपुरी: - कुरावली क्षेत्र में महिला से उसके देवर ने शराब के नशे में गाली गलौज करते हुए झगड़े पर हुआ आमादा। सूचना पर पहुची थाना पुलिस ने अभियुक्त को शान्तिभंग में किया गिरफ्तार।
मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र मोहल्ला फर्दखाना में 2 अप्रेल 2025 दिन मंगलवार को रिन्कू बाबा उर्फ ऋषि पुत्र पूरन सिंह निवासी मोहल्ला फर्दखाना, कुरावली ने घरेलू विवाद के चलते गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गया। सूचना पर पहुचे उपनिरीक्षक राकेश दीक्षित मय हमराह ने जांच करते हुए झगड़ा कर रहे रिन्कू बाबा उर्फ ऋषि को शान्तिभंग में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
बिजनोर टुडे राशिद हुसैन ब्यूरो मैनपुरी