मल्लावां, हरदोई :- पुलिस ने चार बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी की तीन बाइकें बरामद हुई हैं। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि मल्लावां थाना क्षेत्र के बलेहरा गांव निवासी विमल पुत्र जयराम ने थानें पर तहरीर दी। जिसमें कहा कि मल्लावां कस्बे में एक दुकान के पास बाइक खड़ी कर बाजार में सामान लेने गया था। इसी बीच अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक चोरी कर ली। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
शुक्रवार को पुलिस ने अनुभव पटेल, हिमांशु निवासी मोहिउद्दीनपुर पिपनिया व लईक उर्फ रजत निवासी मोहल्ला चौहट्टा मिर्जापुर थाना मल्लावां हरदोई को गिरफ्तार किया गया,तथा एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। इनके पास तीन चोरी की बाइक व 5 हज़ार 450 रूपये नगद बरामद हुऐ। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 28 जुलाई 2024 को मल्लावां रेलवे स्टेशन के स्टोर के बाहर से बाइक चोरी की,10 अप्रैल 2024 को मल्लावां कस्बा स्थित एक मैरिज लॉन के बाहर से एक बाइक चोरी की।
विवेचना के दौरान सम्बंधित अभियोगों में बरामदगी के अनुसार धारा 411 की वृद्धि की गई।
बिजनौर टुडे मुनीश कुमार जिला क्राइम संवाददाता हरदोई