बेहटा गोकुल, हरदोई :- पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास सोने-चांदी के भारी मात्रा में चोरी के जेवर, एक बाइक, मोबाइल फोन व नगदी बरामद हुई है। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश कुमार यादव ने बताया कि जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को थाना बेहटा गोकुल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोर अंकुश पुत्र आशाराम व मोतीलाल पुत्र रामसिंह निवासी गण ग्राम सकाहा थाना बेहटा गोकुल हरदोई को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक चोरी की बाइक, एक सोने की अंगूठी, एक सोने की चैन, एक सोने का पेंडिल, एक जोड़ी सोने के झाले, चार नाक के फूल, चांदी की 6 पायल, एक करधनी व कड़ा, 3 जोड़ी बिछिया, एक सोने की नाक की बाली, एक मोबाइल व 14 सौ रुपए नगद बरामद हुऐ हैं।
पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी मोतीलाल ने बीती 11 अक्टूबर 2024 की रात अपने गांव में ही एक घर से सोने चांदी के जेवर, मोबाइल व नगदी चोरी की गई। तथा बरामद बाइक बिलग्राम थाना क्षेत्र के होंडा शोरूम के सामने से चोरी की थी। प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश कुमार यादव ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों शातिर चोरों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश कुमार यादव, उपनिरीक्षक बृजेश कुमार यादव व दीप नारायण, हेड कांस्टेबल देवनाथ, कांस्टेबल श्रवण कुमार व हेमंत कुमार शामिल रहे।
बिजनौर टुडे मुनीश कुमार जिला क्राइम संवाददाता हरदोई