डीसीएम और ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत में 11 लोगों मौत-चार घायल

news-details
news-details

Bijnor Today
Post Date:08 Nov 2024

Mail Facebook LinkedIn Print Twitter Whatsapp
Home - Uttar Pradesh - Hardoi / Local

बिलग्राम, हरदोई :- थाना क्षेत्र में बिलग्राम-माधौगंज मार्ग पर बुधवार दोपहर डीसीएम और ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में ऑटो में सवार 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।
 
मिली जानकारी के अनुसार बिलग्राम थाना क्षेत्र में बिलग्राम-माधौगंज मार्ग पर बुधवार दोपहर डीसीएम और ऑटो की आमने-सामने जोरदार टक्टर हो गई। इससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोगों की सीएचसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। वही, चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आनन-फानन में घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
हादसे की सूचना मिलते ही एसपी नीरज कुमार जादौन व एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि इस भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है। जिनकी पहचान माधुरी, पत्नी राजकुमार निवासी मंझगांव थाना मल्लावां, सुनीता पत्नी आलोक, आंशी पुत्री आलोक निवासी ग्राम पटियान पुरवा, सत्यम कुशवाहा पुत्र पप्पू उर्फ जीतेन्द्र निवासी पटेल नगर थाना माधौगंज, नीलम पत्नी राजाराम व राधा पत्नी राकेश निवासी इटौली थाना बिलग्राम, निर्मला देवी पत्नी परशुराम निवासी अल्लीगढ़, विमलेश पुत्र दयाराम निवासी सर्रा थाना सुरसा, प्रांशु पुत्र बालेश्वर निवासी ग्राम गुर्रा, रोशनी पत्नी बालेश्वर व वंशिका पुत्री बालेश्वर निवासी गुर्रा थाना सांडी जनपद हरदोई के रूप में हुई है।
 
जबकि संजय पुत्र होरीलाल निवासी ग्राम पहुतेरा थाना माधोगंज (ऑटो चालक), रमेश पुत्र नत्था निवासी ग्राम अल्लीगढ़ थाना बिलग्राम, आनंद पुत्र वेद प्रकाश निवासी ग्राम पहुतेरा थाना माधोगंज, बालेश्वर पुत्र सुमेर निवासी ग्राम गुर्रा थाना सांडी जनपद हरदोई गंभीर रूप घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस द्वारा मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई। हादसे के बाद चालक व हेल्फर डीसीएम को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में ले लिया।
 
बिजनौर टुडे मुनीश कुमार जिला क्राइम संवाददाता हरदोई