सड़क पर मौत बनकर दौड़ रहे ओवरलोड गन्ना लदे ट्रक व ट्राले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के जिम्मेदार अधिकारी बने मूकदर्शक

news-details
news-details

Bijnor Today
Post Date:06 Nov 2024

Mail Facebook LinkedIn Print Twitter Whatsapp
Home - Uttar Pradesh - Bijnor / Local

धामपुर :- तहसील क्षेत्र में सड़कों पर ओवरलोड गन्ना लदे ट्रक, ट्राले व ट्रैक्टर-ट्रालियां सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रही हैं।इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी उन पर अंकुश लगाने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। सड़कों पर फर्राटा भरने वाले ओवरलोड इन वाहनों की चपेट में आकर जहां रोज लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं,वहीं सड़क किनारे व्यवसायियों और अन्य लोगों के घरों में बिजली आपूर्ति के लिए लगे केबल रोज टूटते रहते हैं। इसको लेकर लोगों में आक्रोश है।
 
ओवरलोड वाहनों के पलटने की घटनाएं प्रतिदिन होती हैं,जिससे असमय ही लोग काल के गाल में समा जाते हैं।इसके अलावा तारों में फंसकर गन्ने की रस्सी सड़क पर चल रहे बाइक सवार,चारपहिया वाहन तथा राहगीरों के ऊपर गिरती हैं, जिससे लोडेड ट्राला की बॉडी फटने ओवरलोड ट्रक, ट्राला और ट्रैक्टर-ट्राली से कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जरूरत है।
 
क्षमता से अधिक गन्ना लोड करने वाले वाहनों और उनके चालकों के खिलाफ पुलिस प्रशासन को सख्ती बरतनी चाहिए।क्योंकि इससे बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है।ओवरलोड ट्रक और ट्राला से आए-दिन व्यवसायियों के घरों में बिजली सप्लाई के लिए लगाए गए केबल टूटता रहता है,जिसके चलती काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
 
बिजनौर टुडे संवाददाता