स्वास्थ विभाग ने अवैध नर्सिंग होम किया सील - झोलाछाप ने नहीं की परवाह

news-details
news-details

Mohd Musharraf
Post Date:23 Oct 2024

Mail Facebook LinkedIn Print Twitter Whatsapp
Home - Uttar Pradesh - Bijnor / Health

नहटौर :- जिला नोडल अधिकारी डॉ अनिल सिंह द्वारा नगर में अवैध नर्सिंग होमों के संचालन के प्रकरण में एक नर्सिंग होम को सील किया था। मंगलवार को उक्त नर्सिंग होम पुनः खुले जाने पर तथा इस मामले की शिकायत होने पर उक्त नर्सिंग होम के संचालक अपना नर्सिंग होम बंद करके भूमिगत हो गया।
 
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद बिजनौर में झोलाछाप नर्सिंग होमो के खिलाफ कार्रवाई हेतु जिला नोडल अधिकारी डॉ अनिल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए दिए गए थे। निर्देश के तहत सोमवार को डॉक्टर अनिल सिंह के नेतृत्व में टीम नहटौर पहुंची थी।
 
टीम ने नगर व ग्रामीण अंचलों में संचालित अवैध नर्सिंग होम में 6 नर्सिंग होम को सील करने की कार्रवाई की थी। इसी क्रम में मंगलवार को गणपति मार्केट में खालसा नर्सिंग होम के संचालक ने सील लगने के बाद भी बिना अधिकारियों के जानकारी के उसने अपना नर्सिंग होम खोलकर मरीज देखने का कार्य प्रारंभ कर दिया था। इसी दौरान इस मामले की शिकायत अधिकारियों से होने पर तथा उसे संचालक को इस मामले का पता लगने पर आनन फानन में अपना नर्सिंग होम बंद करके  आए हुए मरीज को अपने साथ गाड़ी में बैठकर भूमिगत हो गया।
 
साथ ही जिला नोडल अधिकारी डॉ अनिल सिंह का कहना है कि यह मामला गंभीर है तथा उक्त संचालक के सील किए गए फोटो उनके पास है तथा इस मामले की जांच करके उसके खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी।
 
बिजनौर टुडे संवाददाता