अमित चौधरी सभापति और दीपक चौहान उप सभापति निर्विरोध निर्वाचित
नूरपुर: - सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड पर हुए निर्विरोध चुनाव में भाजपा का परचम लहराया। गुरुवार को सभापति तथा उप सभापति पद का चुनाव निर्विरोध रूप से सम्पन्न हो गया। जिसमें सभापति पद पर भाजपा घोषित प्रत्याशी अमित चौधरी नारायण खेडी और उप सभापति पद पर एडवोकेट दीपक चौहान रतनगढ़ को चुनाव अधिकारी उप जिलाधिकारी विजय शंकर द्वारा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इसके साथ ही सोलह प्रतिनिधि भी निर्विरोध चुने गए।
घोषणा से भाजपाइयों में हर्ष की लहर दौड़ गई। चुनाव अधिकारी द्वारा विजयी प्रमाणपत्र मिलने के विजयी सभापति व उप सभापति का जिला सहकारी बैक के चेयरमैन दिनेश चौधरी,भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान बोबी,सहकारी समिति के पूर्व सभापति पुनीत चौधरी बोबी,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव त्यागी, नूरपुर नगर मंडल अध्यक्ष निशांत कर्णवाल,चौधरी संसार सिंह,विनीत धनकड़, समरपाल सिंह आदि ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी। बधाई देने वालों में ललित चौधरी,पूर्व प्रधान हरिओम चौधरी,राजीव चौधरी बंटी आदि शामिल रहे। चुनाव सम्पन्न कराने में पूर्व सभापति पुनीत चौधरी की अहम् भूमिका मानी जा रही है।
बिजनौर टुडे संवाददाता