बिजनौर: - बिजनौर के नुमाइश मैदान में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) द्वारा आयोजित महापंचायत में हजारों की संख्या में किसान जुटे। पंचायत के मुख्य वक्ता और भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार और ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर तीखा हमला किया। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहां कि अब जनपद ने अगर कोई किसान जंगली जानवरों के हमलों में मारता है तो डीएम और एस पी के कार्यालय पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएंगे। भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत और मण्डल अध्यक्ष बाबूराम तोमर ने महापंचायत में पहुंचने से पहले पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह की नई प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
ईवीएम को बताया सरकार की मौसी
"राकेश टिकैत ने यूपी में हो रहे उपचुनावों पर चुटकी लेते हुए कहा, "जनता वोट देती नहीं, लेकिन ये जीतते हैं। ईवीएम तो सरकार की मौसी है। "उन्होंने ईवीएम के जरिए चुनावी प्रक्रिया को 'बीमारी' करार दिया और कहा कि असली समस्या ईवीएम में है। टिकैत ने कहा, "गन्ना समिति के चुनाव में आप देख सकते हैं कि किस तरह से ईवीएम के सेल बदल दिए जाते हैं और पिछला डेटा मिटा दिया जाता है। सारा खेल ईवीएम में है।"
किसानों की समस्याएँ: फसल, भुगतान और जंगली जानवर
महापंचायत में टिकैत ने किसानों की समस्याओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "बिजनौर का प्रशासन और सरकार किसानों को तंग कर रही है। हाथी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन अगर हाथी करंट से मर जाए तो किसान जेल में जाता है। जंगली जानवरों ने 50 किसानों की जान ले ली है, लेकिन सरकार इस पर कोई एक्शन नहीं ले रही है। "टिकैत ने गन्ना भुगतान और गन्ने की कीमत को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, "क्या बिजनौर के किसान अपनी फसल छोड़कर बाहर चले जाएं? जंगली जानवरों का आतंक बढ़ रहा है।"
सरकार की नीति पर सवाल
उन्होंने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा, "सरकार की नीतियाँ अधिकारियों की कलम से तय होती हैं और यह सभी को दिखाई देती हैं। खासकर दिल्ली की नीतियाँ लखनऊ को काम करने नहीं देतीं। यदि लखनऊ कुछ करना चाहता है तो दिल्ली में बैठा एक व्यक्ति उसे नहीं करने देता। "इस महापंचायत में किसानों के मुद्दों को लेकर एकजुटता दिखाई दी, और राकेश टिकैत ने एक बार फिर साबित किया कि किसान आंदोलन को लेकर उनकी आवाज़ कितनी प्रबल है।
महापंचायत से किसान की बाईक चोरी
महापंचायत में आए नजीबाबाद तहसील के ग्राम रतनपुर के किसान सूरज सिंह की मोटर साइकिल भी चोरी हो गई। महापंचायत जब ख़तम हुई तब सूरज सिंह ने अपनी बाइक जहां खड़ी थी वहां आकर देखा तो बाइक नहीं थी। भाकियू मण्डल अध्यक्ष बाबूराम तोमर ने तुरंत इंस्पेक्टर उदयप्रताप को सूचना दी। बाइक की तलाश की गई पर बाइक नहीं मिली ।तब सूरज सिंह ने थाने में अपनी बाइक चोरी की तहरीर सदर कोतवाली में सौंपी।
मंच पर बंदर ने छीना माईक
महापंचायत में जब पश्चिमी यूपी अध्यक्ष पवन खटाना मंच से बोल रहे थे तभी एक बंदर पोडियम पर चढ़ गया। पवन खटाना के हाथ से माइक छीन कर अपनी भाषा में महापंचायत को संबोधित किया। जिसपर पवन खटाना ने कहां कि हमारे साथ साक्षात् हनुमान जी आ गए है। जैसे हनुमान जी ने रावण की लंका जलाई थी वैसे ही अब किसान विरोधियों की लंका जलाई जाएगी।
इन्होंने किया संबोधित
पंचायत में मण्डल अध्यक्ष मुरादाबाद बाबूराम तोमर, जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह, सोनू, पश्चिमी यूपी अध्यक्ष पवन खटाना, धर्मवीर सिंह धनकड़, प्रदेश उपाध्यक्ष दानवीर सिंह, जिला अध्यक्ष अमरोहा डॉ चंद्रपाल सिंह, पश्चिमी यूपी उपाध्यक्ष अशोक घटाएंन, ऋषिपाल सिंह,पंकज चौधरी, जितेंद्र पहलवान, जिला उपाध्यक्ष चौधरी मुनेन्द्र सिंह, चौधरी महेंद्र सिंह, प्रमोद अहलावत, फ़राज़ खान, सौरभ काकरान, दिनेश कुमार, सत्यपाल सिंह,रामावतार चौहान, होशियार सिंह, गौरव काकरान, बेली भाटी, मनोज बालियान आदि ने पंचायत को संबोधित किया।
बिजनौर टुडे ब्यूरो