बिजनौर :- रेहड़ थाना क्षेत्र के जाफराबाद गांव में तीन नवंबर को पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद मामला इतना बढ़ गया कि पत्नी के पिता और भाई ने अपने दामाद समेत उसके भाई और बहन को कार से रौंद दिया। इस हमले में घायल महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिससे मृतका के परिजनों में मातम छा गया। वहीं, आक्रोशित परिजन थाने पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
जानकारी के अनुसार, जाफराबाद निवासी अजयपाल यादव की शादी 15 साल पहले उत्तराखंड के काशीपुर थाना क्षेत्र के गांव शिवलालपुर की रजनी देवी से हुई थी। दंपति के तीन बच्चे हैं। तीन नवंबर को अजयपाल और रजनी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद रजनी ने अपने मायके वालों को बुला लिया। इसके बाद रजनी के पिता ब्रजपाल सिंह और भाई रजत सिंह चार अन्य लोगों के साथ दो कारों में आए और अजयपाल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोपियों ने अजयपाल का गला घोंटने का भी प्रयास किया।
कई दिन से चल रहा था इलाज
अजयपाल ने बचाव के लिए अपने चचेरे भाई अरविन्द और बहन मीनू को बुलाया। जब अरविन्द और मीनू ने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने गुस्से में कार रोकने के बजाय उन्हें रौंदते हुए निकल गए। इस हमले में मीनू गंभीर रूप से घायल हो गई थी और उसे काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान सिर में गहरी चोट लगने के कारण मीनू की मौत हो गई, जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
घटना से गुस्साए ग्रामीण थाने पहुंचे और जल्द गिरफ्तारी की मांग की। मामले की जानकारी देते हुए सीओ अंजनी कुमार ने बताया कि पीड़ित अजयपाल की तहरीर पर ससुर ब्रजपाल, साले रजत और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
बिजनौर टुडे ब्यूरो