नूरपुर: - उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में ब्लाक इकाई का विस्तार किया गया। बुधवार को यहां बीआरसी में एक बैठक वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता व ऋतुराज चौहान के संचालन में आयोजित हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान ने शिक्षक समाज की समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षकों से एकजुट होने का आव्हान किया। संघ के ब्लाक मंत्री सुमित यादव द्वारा ब्लाक कार्य कारिणी के विस्तार की घोषणा करते हुए सभी पदाधिकारियों से अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वाहन करने का आव्हान किया।
बैठक में ब्लाक अध्यक्ष विशेष कुमार, विवेक शर्मा, अर्जुन चौहान, मोहित भारद्वाज, सर्वेद्र कुमार, सुभाष कुमार, मुकुल अग्रवाल, पवन कुमार, आशुतोष उपाध्याय, मोहित कुमार, मोहम्मद शाकिर, दिनेश कुमार, विकपाल चौहान, यशोदा चौहानमयंक सिंघल, कुंवर कौशल, अरुण प्रताप आदि ने विचार व्यक्त किए।
बिजनौर टुडे संवाददाता