लखनऊ :- राजधानी में सोमवार पूर्वाह्न विधानसभा के सामने आत्मदाह करने पहुंची महिला को आत्मदाह निरोधी दस्ते ने समय रहते आत्मदाह करने से बचाकर हजरतगंज थाना पुलिस के हवाले कर दिया। महिला अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने का प्रयास कर रही थी।
महिला का नाम ममता बताया जा रहा है। पीड़िता गाजियाबाद के लोनी देहात की रहने वाली है। महिला ने पुलिस को बताया कि गांव में उसकी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है जिसकी शिकायत उसने स्थानीय थाने में की थी लेकिन वहां उसकी शिकायत पर कोई कार्यवाही न होने के चलते वह लखनऊ पहुंची।
फिलहाल पुलिस महिला से संबंधित प्रकरण की जांच कर रही है।
बिजनौर टुडे : सतवीर सिंह, लखनऊ