बेवर :- मैनपुरी के कस्बा बेवर क्षेत्र मोहल्ला कुचलिया निवासी सफाई कर्मचारी ग्रीश बाल्मीकि कस्बा के मोहल्ला ब्रह्मनान में प्रतिदिन सफाई कार्य करते हैं। रोजाना की भांति वे अपने पुत्र जतिन के साथ सफाई कार्य करने जा रहे थे।
जैसे ही उनका पुत्र मोहल्ला ब्रह्मनान वाली गली में मुड़ा वैसे ही सामने से आए एक बाइक पर सवार दो युवकों द्वारा झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया और इटावा रोड की तरफ भाग गए। उनके पुत्र ने दौड़कर बाइक का पीछा भी किया। लेकिन बाइक सवारों का कोई पता नहीं चला।
बिजनौर टुडे राशिद हुसैन ब्यूरो मैनपुरी