इंटरनेट पर हो रहे विभिन्न प्रकार के अपराधों से सतर्क व सावधान रहें-तरूण शर्मा

news-details
news-details

Bijnor Today
Post Date:29 Oct 2024

Mail Facebook LinkedIn Print Twitter Whatsapp
Home - Uttar Pradesh - Hardoi / Local

हरदोई :- पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत बच्चों के लिए साइबर क्राइम व इंटरनेट सिक्योरिटी पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ताओं में हरदोई जनपद थाना के साइबर क्राइम ब्रांच के अधिकारीगण,  वहीद हसन, अरविंद कुमार राय, विश्वास शर्मा, तरुण शर्मा एवं श्रीमती अमृता का विद्यालय में स्वागत किया गया।
बच्चों को इंटरनेट पर हो रहे विभिन्न प्रकार के अपराधों से सतर्क व सावधान रहने तथा स्वयं भी ऐसे अपराधों से बचने के लिए सर्वप्रथम तरुण शर्मा जी ने संबोधित किया।
 
उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया पर नकली फोटो लगाकर या गलत हरकतें कर के किसी को परेशान किए जाने पर उसकी स्क्रीन शॉट एवं प्रोफ़ाइल की लिंक अपने नजदीकी थाने में देंने पर उसे तत्काल रूप से रोका जा सकता है। ऑनलाइन पैसे के फ्रॉड तरीकों से बचने के तरीके भी उन्होंने सभी को बताए। श्रीमती अमृता ने बालिका सुरक्षा को महत्व देते हुए मिशन शक्ति से बालिकाओं को अवगत कराया तथा किसी भी मुश्किल जगह पर फंस जाने पर 112 डायल करने को कहा। जिससे आपको तुरंत मदद पहुंच जाएगी और आपको सुरक्षित घर तक छोड़ेगी। इसी क्रम में बच्चों को और निर्भीक बनाते हुए विश्वास शर्मा सर ने कहा कि बच्चे यदि किसी भी प्रकार की साइबर बुलीइंग या अपराध के शिकार होते हैं तो बिना छिपाए, बिना किसी शर्म के सारी बात बताएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस गोपनीयता बनाते हुए उनकी हर संभव मदद करेगी।
 
सभा का संचालन विद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष श्री आदेश जी ने किया। सीसीए इंचार्ज डॉ अर्चना सिंह ने धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को विद्यालय असेंबली में सभी बच्चों व शिक्षकों तक पहुंचाई जाएगी। सभा के अंत में विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता जीव विज्ञान, श्री योगेश्वर सिंह ने सभी अतिथि वक्ताओं को उनके बहुमूल्य समय और अमूल्य जानकारी के लिए समस्त विद्यालय परिवार की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बच्चों व शिक्षकों की तरफ से साइबर क्राइम ब्रांच के सुधिजनों को आश्वस्त किया कि उनकी बात हर घर तक पहुंचाई जाएगी तथा बच्चे अपने डिजिटल आचरण को भी मर्यादित, स्वस्थ व सुरक्षित रखेंगे।
 
किसी भी मुश्किल में फंस जाने पर 112 डायल करें:- अमृता
 
 
बिजनौर टुडे लाल मोहम्मद ब्यूरो चीफ हरदोई