नूरपुर :- मंगलवार की देर शाम स्योहारा मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार बैंक कर्मी की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार स्योहारा थानार्गत गांव कुरी बांगर निवासी केशव पुत्र राकेश एचडीएफसी बिजनौर शाखा में कार्यरत था। वह रोजाना की तरह बैक डयूटी पूरी कर बाईक द्वारा वापस घर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नूरपुर में स्योहारा मार्ग पर पशु बाजार के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाईक को टक्कर मारकर भाग गया।
घटना की सूचना पाकर कस्बा इंचार्ज कुलदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने टक्कर लगने से गंभीर रुप से घायल केशव को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे तो वहां कोहराम मच गया। घटना के संबंध में मृतक के मामा गजेंद्र सिंह निवासी ग्राम राहूनंगली की ओर से अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शव का पचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
बिजनौर टुडे संवाददाता