नूरपुर: -। पुलिस ने गौकशी के एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध तमंचा व गौवध उपकरण बरामद करने का दावा किया है। बतौर पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में जवाबी फायरिंग में एक आरक्षी भी गोली लगने से घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए जिला सरकारी अस्पताल भेजा गया है।
गौरतलब है कि बुधवार को सुबह थाना क्षेत्र के गांव गुनियाखेडी में एक धर्मस्थल के निकट प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने से हिंदू समुदाय में तनाव पैदा हो गया था। तनाव की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों ने गांव पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया था। इस मामले में गांव निवासी राहुल कुमार की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। बतौर पुलिस के अनुसार
जांच के दौरान पुलिस ने शमशाद के मकान से गोवध में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए।
तथा नाजिर पुत्र मेहदी निवासी ग्राम बेड़ा खुर्द, शाहरूख पुत्र नईमुद्दीन, गुलशन पत्नी शमशाद,शोएब पुत्र फईमुद्दीन निवासीगण ग्राम गुनियाखेड़ी के नाम सामने आए। थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने प्रेसनोट के जरिए बताया कि 23/ 24 अक्टूबर की रात को गश्त के दौरान मुखबिर से जानकारी मिली कि ग्राम गुनियाखेडी के जंगल में गौकसी की घटना कारित करने वाले ग्राम गुनियाखेडी के जंगल में खड़े है। और गौकशी करने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर वहां खड़े लोगो को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तो उक्त लोगो द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई। बदमाशों द्वारा की फायरिंग में एक गोली आरक्षी कुलदीप खोखर के बाएं बाजू में लगी।
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। जिसको घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। इस दौरान अन्य बदमाश भाग निकले। घायल बदमाश व आरक्षी को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पुलिस पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम शाहरुख पुत्र नईमुद्दीन निवासी ग्राम गुनियाखेडी बताया तथा अपने फरार साथियों का नाम नाजिर पुत्र मेहन्दी निवासी ग्राम बेड़ा खुर्द व शोएब पुत्र फईमुद्दीन निवासी ग्राम गुनियाखेडी बताया।
पुलिस के अनुसार शाहरुख के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस, तथा गौवध करने के उपकरण बरामद किये गये। पूछताछ में शाहरुख ने बताया कि उसने अपने फरार साथियों के साथ मिलकर 22/23 की रात को अपने चाचा शमशाद के घर गौकशी की घटना की थी। जिसमें उसकी चाची गुलशन भी शामिल थी। थाना प्रभारी ने बताया कि फरार व गौकशी में लिप्त लोगो की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ये रहे शामिल
प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार
उप निरीक्षक रवि कुमार,उप निरीक्षक राहुल कुमार, कांस्टेबल सोनू कुमार, कुलदीप खोखर,परमवीर पंचार,संदीप कुमार
महिला समेत अन्य आरोपी फरार
बिजनौर टुडे गुणवंत सिंह राठौर