शाहाबाद, हरदोई :- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बीती 11 अक्टूबर 2024 को थानें पर तहरीर दी, जिसमें बताया कि गांव का ही विनय कुमार पुत्र बाबूराम उसकी 16 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। उसने अपनी पुत्री की काफी खोजबीन की, परन्तु उसका कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
स्थानीय पुलिस द्वारा किशोरी को सकुशल बरामद किया गया। साथ ही जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत शाहाबाद कोतवाली पुलिस ने उपरोक्त अभियोग में वांछित, प्रकाश में आए अभियुक्त सोनू पुत्र श्रीकृष्ण निवासी ग्राम भीठा थाना पिहानी जनपद हरदोई को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
बिजनौर टुडे मुनीश कुमार जिला क्राइम संवाददाता हरदोई