कुरावली :- क्षेत्र में हो रहे जुए पर पुलिस ने मारा छापा, सात युवकों को ताश की गड्डी और रूपये के साथ किया गया गिरफ्तार। इस छापे मारी से क्षेत्र के सटोरियों और जुआरियों में दहशत।
मैनपुरी के थाना कुरावली में चल रहे दुआ की सूचना मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान को मिली।
मामले का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी ने टीम गठित कर मौके पर उपनिरीक्षक खुशीराम सिंह मय हमराह बहादुर सिंह, दीपू सिंह और सिद्धर्ध को भेजा। चिंहित स्थल बुधपार्क समशान घाट के पास खाली पड़ी जगह में जुआरियों का जमावड़ा लगा हुआ था। बेखौफ जुआरी जुआ खेलने में मगन थे, जिन्हे पुलिसकर्मियों द्वारा धरदबोचा गया।
पूछताछ में जुआरियों ने अपना नाम रजत पुत्र संजीव गुप्ता, आदित्य पुत्र चतुर्भुज गुप्ता, अनिल पुत्र राम स्वरूप, अल्ताफ पुत्र राजू, सुरेंद्र पुत्र रमेश चंद्र, विनोद पुत्र राम नारायण और इमरान पुत्र अजगर अली निवासी कुरावली का बताया। जिनके पास से ताश की गड्डी और 4250 रूपये बरामद किए गए। संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करते हुए थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने सातों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया।
बिजनौर टुडे राशिद हुसैन ब्यूरो मैनपुरी