नगीना :- कोतवाली नजीबाबाद मार्ग पर बुधवार शाम को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रहे एक युवक को टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह हादसा नगीना तहसील के कोतवाली-नजीबाबाद मार्ग पर हुआ। अश्वनी (32 वर्ष) पुत्र चंद्रपाल निवासी सुल्तानपुर सभेचंदपुर, थाना कोतवाली देहात, बिजनौर, सड़क पार कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक के परिवार में इस हादसे से शोक की लहर दौड़ गई है। अश्वनी के दो छोटे बच्चे हैं, जिनके लिए यह हादसा बड़ा आघात साबित हुआ है। परिवार के लोग और गांववाले इस असमय मौत से पूरी तरह से स्तब्ध हैं। परिवार के मुताबिक, अश्वनी बिजनौर में किसी पेट्रोल पंप पर काम करता था और काम खत्म कर घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
बिजनौर टुडे ब्यूरो