धामपुर :- एक घर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब रसोई में कचरी बनाते वक्त गैस सिलेंडर मे भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया जिसके कारण रसोई मे रखा सभी सामान जलकर मिनटों में राख हो गया। पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर काफी देर के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार धामपुर के मोहल्ला बाड़बान निवासी चंद्रपाल पुत्र स्वर्गीय जगदीश सिंह दाल कचरी बेचने का काम करते हैं। चंद्रपाल के मुताबिक वो सुबह अपनी रसोई में कचरी बना रहे थे। तभी अचानक गैस सिलेंडर में भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसे देख घर में अफरा-तफरी मच गई। शोर की आवाज सुन पड़ोसी दौड़ कर मौके पर पहुंचे और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब तक आग बुझाई गई, तब तक रसोई में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया।
चंद्रपाल के मुताबिक उसका लाखों का नुकसान हुआ है। परिवार के सभी लोग बिल्कुल सुरक्षित है। घटना के बाद मोहल्ले वासियों का चंद्रपाल के घर पर जमावड़ा लगा हुआ है।
बिजनौर टुडे ब्यूरो