बिजनौर :- कपिल सर मार्शल आर्ट बिजनौर अकादमी पर आए जो बच्चे एकेडमी पर मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण ले रहे हैं जो भी इस योग्य होगा उसके अनुसार उसकी बेल्ट दी जाएगी । आशु शर्मा इस अकादमी के बिजनौर में कोच है । इसके माध्यम से मुख्य रूप से युवती एवं छोटे-छोटे बच्चों को भी ट्रेनिंग दी जाती है।
क्योंकि समाज में अपराध बढ़ रहे हैं और हर स्थान पर पुलिस नहीं होती जो इन बेटियों को सुरक्षा दे सके । यह एकेडमी बिजनौर में 4 वर्ष पूर्व आज ही के दिन दो-तीन बच्चों से प्रारंभ की गई थी । आज बिजनौर में उच्च अधिकारियों उद्योगपति व्यापारियों के बच्चे भी आ रहे हैं।
अधिक ट्यूशन है पढ़ाई का लोड है बच्चों पर भी समय नहीं है सप्ताह में एक बार l बच्चों को योगासन आरोग्य भारती वेद अजय गर्ग प्रांत संरक्षक इन बच्चों को योगासन निशुल्क सीख रहे हैं ।आजकल बच्चे तनाव में है इसलिए ध्यान प्राणायाम भ्रामरी प्राणायाम हंसी आसान ताली आसान 5 मिनट के किस प्रकार के कई चीज सिखाई जाती है।
बिजनौर टुडे ब्यूरो