बिजनौर :- एक पुलिस सिपाही और उसकी पत्नी ने उधार के पैसे मांगने पर किराना दुकानदार की बेटी के साथ बेरहमी से मारपीट की। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना का वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़िता ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी सिपाही और उसकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला बिजनौर के साकेत कॉलोनी का है, जहां हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने किराना और डेयरी की दुकान खोल रखी है। उसी कॉलोनी में सिपाही अंकित अपने परिवार के साथ किराए पर रहता है। बताया जा रहा है कि सोमवार को दुकानदार अपनी दुकान छोड़कर दवाई लेने देहरादून गए थे, और उनकी गैर-मौजूदगी में उनकी बेटी दुकान संभाल रही थी।
दुकानदार की बेटी ने बताया कि सिपाही पर करीब साढ़े 4 हजार रुपए का उधार हो गया था। बार-बार कहने के बाद दीपावली के आसपास उसने 2,000 रुपए चुकाए थे, लेकिन अब भी ढाई हजार रुपए बाकी थे। सोमवार को सिपाही की पत्नी को उधारी चुकाने के लिए फोन करने पर, सिपाही अंकित और उसकी पत्नी दुकान पर आ धमके और दोनों ने मिलकर पीड़िता के साथ मारपीट की।
बिजनौर टुडे ब्यूरो