बिजनौर: - जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में इंदिरा बाल भवन, नियर नुमाइश ग्राउंड, बिजनौर में भारत सरकार द्वारा संचालित एडिप योजनान्तर्गत, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा 298 दिव्यांगजनों का कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों का वितरण कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा 188 मोटराईज ट्राई साइकिल, 50 ट्राईसाइकिल, 20 व्हील चेयर, 130 ब्लाइंड स्टिक, 90 अन्य उपकरण का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, जिला समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अजय कुमार, फारद शिबू थॉमस (प्रेम धाम आश्रम), प्रकाश ए0सी0एम0 (एलिम्को), कानपुर व गोविन्द दास, वरिष्ठ सहायक सहित जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बिजनौर टुडे ब्यूरो