सहारनपुर :- थाना सदर बाजार क्षेत्र के हकीकत नगर इलाके में शनिवार सुबह 60 वर्षीय महिला सुषमा नरूला को बातों में लगाकर धोखाधड़ी की वारदात को ठगो ने अंजाम दिया। मंदिर से वापस घर लौट रही महिला सुषमा नरूला को बातों में लगाकर अज्ञात युवकों ने सबसे पहले पता पूछा और उसके बाद अपनी ठग विद्या की कला का प्रदर्शन करते हुए महिला के सभी सोने के गहने उतरवा लिए गए।और मौके से लाखों रुपए की कीमत का सोना लेकर सभी ठग फरार हो गए।
पीड़ित महिला के परिजनों ने अब थाना सदर बाजार पुलिस से लगाई है न्याय के लिए गुहार और मुकदमा दर्ज करने के लिए दी है ।थाने में तहरीर। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस के कई अधिकारी और CCTV कैमरों की मदद से अब जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।
बिजनौर टुडे खुशनवाज खान