आवारा कुत्तों और पशुओं से होने वाली समस्या के संबंध में दिया ज्ञापन

news-details
news-details

Mohd Musharraf
Post Date:20 Oct 2024

Mail Facebook LinkedIn Print Twitter Whatsapp
Home - Uttar Pradesh - Bijnor / Local

नजीबाबाद :- चिकित्सक डॉक्टर फ़ारूक़ और डॉक्टर शाकिर ने तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में आवारा कुत्तों एवं पशुओं से होने वाली समस्या के संबंध में एक ज्ञापन तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी नजीबाबाद को सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से तहसील समाधान दिवस अधिकारी को बताया गया कि लगभग पिछले दो महीने से शहर नजीबाबाद की जनता आवारा कुत्तों के आतंक से बहुत परेशान है ,आवारा कुत्तों के हमलों के डर से रात में पैदल चलना तो दूर दिन मे छोटे बच्चे स्कूल जाते वक़्त भी खौफ़ज़दा हैं । गली मोहल्लों में रहने वाले कुत्ते अब इतने हिंसक हो चुके हैं कि बच्चों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है
 
इस ज्ञापन के माध्यम से यह भी बताना है कि शहर में आवारा घूमने वाले पशु यातायात को प्रभावित करते हैं । जिससे ट्रैफिक जाम हो जाता है इन पशुओं से होने वाले खतरे से सुरक्षा के लिए ज़रूरी कदम उठाए जाएं।
 
नगर में आवारा कुत्तों की बढ़ती तादाद और इनके आतंक के बारे में पालिकाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को अवगत कराने के बावजूद अभी तक इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका की ओर से अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया।
 
डॉक्टर शाकिर और डॉक्टर फ़ारूक़ ने बताया कि उपजिला अधिकारी नजीबाबाद ने उन्हें आश्वासन किया है कि जल्द ही आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान किया जाएगा ।
 
बिजनौर टुडे संवाददाता