कुरावली :- सुबह के समय होटल पर चाय पी रहे दो लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतकों में से एक युवक दिल्ली से अपनी चाची के स्वर्गवास में शामिल होने के लिए आ रहा था दोनों लोगों का पंचनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दोनों लोगो मे कश्मीर सिंह यादव पुत्र स्वर्गीय महाराज सिंह यादव निवासी मोहल्ला फ़र्दखाना यादव नगर उम्र 63 वर्ष कश्मीर सिंह यादव अपने घर से सुबह उठकर चाय पीने के लिए घिरोर रोड पर अस्पताल के सामने होटल पर चाय पी रहे थे।और प्रेम सिंह उर्फ सोनू पुत्र बनेश्वर निवासी ग्राम कुमरौआ थाना औंछा 2 दिन पहले सोनू की चाची का स्वर्गवास हो गया था जिसकी खबर सोनू को मिली सोनू काम के सिलसिले में दिल्ली में था दिल्ली से वापस अपने घर आ रहा था कुरावली बस अड्डे पर उतरने के बाद वह लगभग सुबह 5:00 बजे चाय के होटल पर बैठकर चाय पीने लगा अपने घर वालों को फोन पर उसने सूचना दी के मैं चाय को होटल पर बैठा हूं वहीं चाय के होटल पर कश्मीर सिंह यादव की बैठे थे तभी अज्ञात वाहन जो तेजी और लापरवाही से चलता हुआ चाय के होटल पर बैठे दोनों लोगों को रोंड़ाता हुआ चला गया जिससे दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंचनामा भरकर दोनों ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए मैनपुरी भेज दिया समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष ने अभी कोई थाने में तेहरीर नहीं दी पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया की वाहन को पकड़ने के लिए कोशिश की जा रही है जल्दी ही वाहन को पकड़ लिया जाएगा तलाश जारी है।
बिजनौर टुडे ब्यूरो राशिद हुसैन मैनपुरी