लखनऊ :- रविवार को ठाकुरगंज पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इस अपराधी का नाम हुक्की उर्फ रियाज बहादुर उर्फ बाबा उर्फ राज हुसैन है, जिसके खिलाफ 37 मुकदमे दर्ज हैं।
आरोपी न्यायालय में अनुपस्थित रहने के कारण गैर जमानती वारंट का सामना कर रहा था। पुलिस ने इसे दौलतगंज रोड, ठाकुरगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया। हुक्की को एक कुख्यात और दुस्साहसी अपराधी माना जाता है, और उसकी गिरफ्तारी से स्थानीय जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और भी मजबूत हुआ है।
पुलिस ने नियमानुसार आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
बिजनौर टुडे, लखनऊ संवाददाता वकार हुसैन