बिजनौर: - समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल डीएम अंकित अग्रवाल और एसपी अभिषेक झा से मिला। इस बैठक में उन्होंने दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा। जिसको लेकर कार्रवाई की मांग की।
मंडल ने यति नरसिहानन्द द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब और धार्मिक ग्रंथों के खिलाफ दिए गए विवादास्पद बयानों के लिए एनएसए और हेट स्पीच के तहत कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयानों से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं और इसके खिलाफ सख्त कदम उठाया जाना चाहिए।
कारी सेफुररहमान के मामले का खुलासाः प्रतिनिधि मंडल ने ग्राम खारी निवासी कारी सेफुररहमान की कब्र से गर्दन काटने के मामले की त्वरित जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
प्रतिनिधि मंडल में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन, नगीना विधायक मनोज पारस, चांदपुर विधायक स्वामी, नजीबाबाद विधायक सलीम, नूरपुर विधायक राममअवतार सैनी, डॉ. रमेश तोमर, दीपक सैनी, अख़लाक़ पप्पू, डॉ. रहमानी, डॉ. इरफ़ान मालिक, शेख मो. जाहिद, नसीम अहमद, चौ संसार सिंह, नईम मकरानी, सिकंदर कसार, आबिद खा, मो. मेराज, जाकिर चौधरी, अथर गांधी, जाहिद अंसारी, शादाब हैदर, और नितिन कश्यप शामिल रहे।
बिजनौर टुडे ब्यूरो